Ep 14 Ghazab Ho Gaya | मिनटों में शख्स बन गया करोड़पति, ऐसे मिले 20 करोड़ रुपए.

Share:

Ghazab Ho Gaya | Part 2

News


खबरों की भीड़ में कुछ ऐसी खबरें हैं जो खो जाती हैं... लेकिन वो खबरें भी होती हैं जरूरी... आज अजब गजब खबरों में आपको दिखाते हैं उन्नाव की खबर...उत्तर प्रदेश के उन्नाव में सचिवालय निर्माण के लिए की गई खुदाई में चांदी और तांबे के सिक्के निकले हैं. इसके बाद निर्माण कार्य को रोक दिया गया. दरअसल, गांव से लगभग थोड़ी दूर पर ग्राम पंचायत सचिवालय निर्माण के लिए नींव की खुदाई काम काम शुरू कराया गया था.नींव खुदाई के दौरान मजदूरों को मिट्टी के घड़े से चांदी और तांबे के सिक्के मिले थे. इन्हें तहसील प्रशासन की ओर से पुरात्व विभाग को भेज दिया गया है.