Ep 14 Ghazab Ho Gaya | कहां समंदर के बीच आइलैंड पर है अनोखा घर?

Share:

Listens: 2

Ghazab Ho Gaya | Part 4

News


ये खबरें बाकी खबरों से जरा हटकर हैं... इन दिनों सोशल मीडिया पर सबसे अकेले आइलैंड पर इकलौते घर की तस्वीर वायरल हो रही है...ये अकेला और वीरान द्वीप है आइसलैंड के दक्षिण में... यहां पर 18वीं और 19वीं सदी में कुछ परिवार रहा करते थे. लेकिन 1930 में यहां के परिवार अच्छे जीवन और रोजी-रोटी की तलाश में इसे छोड़कर आइसलैंड के प्रमुख इलाकों में चले गए... इसके बाद से ये द्वीप वीरान हो गया... इस द्वीप को लेकर अलग-अलग तरह की कहानियां सुनाई जा रही हैं और इस घर की तस्वीर सोशल साइट्स पर वायरल हो रही है... असल में ये घर अटलांटिक महासागर के द्वीप में बना है... इस घर को एलियाए हंटिंग एसोसिएशन ने बनवाया है... एलियाए हंटिंग एसोसिएशन के लोग इस जगह से मछलियों की तादात पर निगरानी रखते हैं. इस द्वीप के चारों तरफ काफी ज्यादा संख्या में मछलियां पाई जाती हैं. यहां से सूचना मिलने पर मुख्य शहर से मछुआरे यहां पर शिकार करने आते हैं...