Ep 14 Ghazab Ho Gaya | भारत के पड़ोसी देश का ये 'महिला क्रिकेट' क्यों हो रहा है वायरल?

Share:

Ghazab Ho Gaya | Part 5

News


ये खबरें बाकी खबरों से जरा हटकर हैं... शुरुआत करते हैं महिला क्रिकेटर की अनोखी खबर से... बांग्लादेश की महिला क्रिकेटर संजीदा इस्लाम इन दिनों सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही हैं... संजीदा के प्री-वेडिंग शूट की तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं... 24 साल की संजीदा बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम में बल्लेबाज के तौर पर खेलती हैं... शादी के लिए तैयार होकर संजीदा क्रिकेट की पिच गईं, जहां वह बल्ला थामने के बाद संजीदा ने फोटो शूट कराया... फिर पिक्चर्स को सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. इसके बाद संजीदा से जुड़ी ये तस्वीरें वायरल हो रही हैं... संजीदा ने हाल ही में रंगपुर के एक प्रथम श्रेणी क्रिकेटर मिम मोसादेक के साथ शादी की है. संजीदा की इन तस्वीरों को आईसीसी ने भी शेयर किया है...