News
अपने जूनियर पहलवान सागर धनकड़ की हत्या और अपहरण के मामले में गिरफ्तार किए गए सुशील कुमार पहले भी कई विवादों से जुड़े रहे हैं. अब से पहले सबसे बड़ा विवाद साल 2016 में रियो ओलंपिक में जाने को लेकर रहा. जहां एक तरफ नरसिंह यादव 74 की कैटेगिरी में क्वालिफाई कर चुके थे तो सुशील उनको रोककर खुद जाने के लिए कोर्ट तक चले गए. इसके बाद नरसिंह रहस्यमयी स्थितियों में डोप टेस्ट पॉजिटिव हुए जिसका आरोप उन्होंने सुशील पर लगाया.