News
खबरें कई तरह की होती हैं लेकिन कई खबरें ऐसी होती हैं जो बाकियों से हटकर होती हैं और उन्ही खबरों पर हमारी नजर टिक जाती है.... आज शुरुआत करते हैं बारिश की खबर से....गरजता बरसता पानी इस वक्त पूरी ताकत दिखाने पर तुला है- नाले के पानी का बेकाबू बहाव धीरे धीरे और हाहाकारी होता जा रहा है... पिथौरागढ के मुनस्यारी में नाले में गिरकर बहाव का शिकार बन गई- देखिए सफेद कार कैसे पानी के रहमोकरम पर टिकी है और चंद कदमों के फासले पर खडे लोग चाह कर कुछ करने में बेबस हैं...