News
कुछ खबरें ऐसी होती हैं जो भीड़ में खो जाती हैं लेकिन ऐसी खबरें भी होती है जरूरी और साथ होती है मजेदार... तो चलिए आज अजब गजब खबरों में सबसे पहले आपको दिखाते हैं बिहार की खबर...बिहार के खगड़िया में एक संपेरे को डीजे की धुन पर सांप का खेल दिखाना काफी महंगा पड़ गया. खेल के दौरान ही जहरीले सांप ने सपेरे को डस लिया जिससे उसकी मौत हो गई.