Ep 12 TOP 5 | आखिरकार पीएम मोदी के सामने झुका USA!

Share:

Listens: 1

Top 5 Bulletin | Part 5

News


1. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सर्वोच्च अमेरिकी सम्मान 'लीजन ऑफ मेरिट'  से नवाजा है| पीएम मोदी को यह सम्मान भारत-अमेरिका की रणनीतिक साझेदारी को बढ़ाने और भारत को वैश्विक शक्ति के रूप में उभरने के लिए दिया गया| अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार रॉबर्ट सी ओब्रायन ने इसकी जानकारी दी| अमेरिका में भारतीय राजदूत तरनजीत सिंह संधू ने प्रधानमंत्री मोदी की ओर से पदक स्वीकार किया| 

 

2. नेपाल में चल रहे राजीनीतिक घमासान के बीच नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने अपने खिलाफ एक्शन लेने के पार्टी के फैसले को नकार दिया है. उन्होंने कहा है कि एक साजिश के तहत उन्हें संसद भंग करने के लिए बाध्य किया गया है. बीते रविवार ओपी शर्मा संसद भंग करने के लिए राष्ट्रपति से मिले थे. आपको बता दें कि ओपी शर्मा ने ये फैसला तब लिया है जबकि राजनितिक सत्ता को लेकर सत्तारूढ़ पार्टी के ही पूर्व प्रधानमंत्री पुष्पकमल दहल प्रचंड से ही उन्हें टक्कर मिल रही थी. के.पी. ओली ने कहा ''मुझे संसद भंग करने का फैसला लेने के लिए इसलिए बाध्य होना पड़ा क्योंकि मैं पार्टी के अंदर चल रही राजनीति से चिंतित था. मेरे खिलाफ अंतराष्ट्रीय-राष्ट्रीय ताकतों के साथ मिलकर साजिशें रची जा रही थीं.