Ep 12 Ghazab Ho Gaya | Imran Khan की कैबिनेट ने India के खिलाफ इतना बड़ा फैसला ले लिया!.

Share:

Listens: 1

Ghazab Ho Gaya | Part 3

News


नेपाल की राह पर पाकिस्तान भी चल पड़ा है... पाकिस्तान की इमरान खान सरकार ने विवादित नक्शे को मंजूरी दी है... नक्शे में पाकिस्तान ने कश्मीर को अपना बताया है... पहले पाकिस्तान सिर्फ पीओके को अपना हिस्सा बताता था, लेकिन अब नए नक्शे में कश्मीर को शामिल किया है... पाकिस्तान ने नए नक्शे से लद्दाख, सियाचिन समेत गुजरात के जूनागढ़ तक पर दावा ठोका है... पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने इसे पाकिस्तान के इतिहास में सबसे ऐतिहासिक दिन करार दिया. विवादित नक्शे को मंजूरी इमरान खान की कैबिनेट में मिली.... कैबिनेट बैठक के बाद इमरान खान ने नया पॉलिटिकल मैप जारी किया... नक्शे में कश्मीर को पाकिस्तान का हिस्सा बताया गया है...