News
ये खबरें बाकी खबरों से जरा हटकर है... शुरुआत करते हैं इंदौर की खबर से... इंदौर में दसवीं कक्षा में पढ़ने वाली एक मजदूर की बेटी ने अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है. इस छात्रा का नाम भारती खांडेकर है जिसने फुटपाथ पर अपने परिवार के साथ रहकर बेहद मुश्किल परिस्थितियों में पढ़ाई की और दसवीं में 68% प्रतिशत अंकों से पास की. नगर निगम की तरफ से उसे एक फ्लैट और घर में लगने वाला जरूरी सामान मुफ्त दिया गया है...