Religion & Spirituality
श्रीमद् भगवद् गीता : उच्चतम आदर्शों और जीवन की कटु वास्तविकता के बिच का एक महान सेतु है। महामहोपाध्याय पूज्य भद्रेशदास स्वामीजी न केवल पारम्पारिक भाष्यकार आचार्य है परन्तु उन्होंने इन आदर्शों का ब्रह्मस्वरूप प्रमुखस्वामीजी महाराज एवं प्रकट ब्रह्मस्वरूप महंतस्वामीजी महाराज जैसे महापुरुषों के जीवन में चरितार्थ दर्शन किया है और चिंतन किया है।
स्वामिनारायण अक्षरधाम के सर्जक ब्रह्मस्वरूप प्रमुखस्वामीजी महाराज के शताब्दी महोत्सव के उपक्रम में, आईये, श्रीमद् भगवद् गीता चिंतन का लाभ प्राप्त करें।
Pujya Bhadreshdas swamiji: