Society & Culture
Voiceadda©️मालविका जोशी AIR आकाशवाणी से बी-हाई ग्रेड एनाउंसर रह चुकीं हैं ,एवम टेलिविज़न पर भी काफी नाटकों में अभिनय किया। अभी अपनी रंगमंचीय रचनात्मक अभिव्यक्ति को कहानी कहने की कला के माध्यम से विस्तारित कर रही है। इसके प्रदर्शन और कार्यशालये दोनो जारी हैं। मूलतः शिक्षक और शिक्षा में अभिनव प्रयोग के लिए जानी जाती रहीं। रंगमंच, नृत्य, और कविताएं बचपन से साथ रहे। नाटको में अभिनय के साथ कॉस्ट्यूम डिजाइनिंग और कोरियोग्राफर के रूप में भी प्रसिद्धि पाई।!