COVID वैक्सीन से और घातक रूप ले लेता है कोरोना? गलत है ये दावा

Share:

Listens: 0

Quint Fit Episodes

Health & Fitness


COVID-19 वैक्सीन को लेकर कई तरह के भ्रामक दावे फेसबुक, ट्विटर, वॉट्सएप वगैरह पर शेयर किए गए हैं. एक विदेशी एक्सपर्ट का हवाला देते हुए एक अफवाह ये फैलाई गई कि टीका लगवाने से कोरोना और भी घातक रूप ले लेता है और खतरा बढ़ जाता है. क्या वाकई इस बात में कोई सच्चाई है? जानने के लिए सुनिए क्विंट फिट का ये कोविड फैक्ट चेक पॉडकास्ट.