COVID Fact Check पॉडकास्ट: काढ़े से ठीक नहीं होता COVID-19

Share:

Quint Fit Episodes

Health & Fitness


कोरोना काल में काढ़े को लेकर कई तरह के दावे वायरल हुए, बहुतों ने दावा किया कि काढ़ा पीने से इम्यूनिटी यानी बीमारियों से लड़ने की क्षमता बढ़ती है. कुछ ने तो ये भी दावा किया कि काढ़ा पीने से कोरोना संक्रमण ही नहीं होगा, तो कुछ लोग काढ़े को COVID-19 का इलाज तक बताने लगे. काढ़े को COVID का इलाज या कोरोना से बचाव का उपाय बताने वाले दावों पर हमने डॉक्टरों से बात की.