COVID Fact Check: कोरोना वैक्सीन में नहीं होता बछड़े या गाय के भ्रूण का सीरम

Share:

Quint Fit Episodes

Health & Fitness


कोविड-19 वैक्सीन को लेकर किए जाने वाले तमाम झूठे और भ्रामक दावों में एक दावा यह भी किया जा रहा कि वैक्सीन में बछड़े का सीरम होता है. अफवाह फैलाई जा रही है कि कोविड वैक्सीन में गाय के गर्भ में पल रहे बछड़े के ह्रदय के खून का सीरम मौजूद है. क्या है इसकी सच्चाई, जानने के लिए सुनिए क्विंट फिट का ये कोविड फैक्ट चेक पॉडकास्ट.