Bihar State Song [Hindi]

Share:

Bihari Bakar

Comedy


मेरे भारत के कंठहार,

तुझको शत-शत वंदन बिहार!

मेरे भारत के कंठहार,

तुझ को शत-शत वंदन बिहार!


तू वाल्मीकि की रामायण,

तू वैशाली का लोकतंत्र!

तू बोधी तत्व की करूणा है,

तू महावीर का शांतिमंत्र!


तू नालंदा का ज्ञानद्वीप,

तू ही अक्षत चंदन बिहार!

तू है अशोक की धर्म ध्वजा,

तू गुरू गोविंद की वाणी है!


तू आर्यभट्ट , तू शेर शाह,

तू कुंवर सिंह की बलिदानी है!

तू बापु की है कर्मभूमि,

धरती का नंदनवन बिहार!


तेरी गौरवगाथा अपूर्व,

तू विश्वशांति का अग्रदूत!

लौटेगा हमारा स्वाभिमान,

अब जाग चुके तेरे सपूत!


अब तू माथे का विजय तिलक,

तू आँखों का अंजन बिहार!

तुझको शत-शत वंदन बिहार,

मेरे भारत के कंठहार!