Sports
आज विशाखापट्टनम में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मैचखेला जाएगा। भारत और साउथ अफ्रीका की टीम यहां पहली बार वनडे में आमने-सामने होंगी। मैच दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा और टॉस 1:00 बजे होगा।
मौजूदा स्थिति में दोनों टीमें 1-1 से बराबर हैं। टीम इंडिया को टेस्ट में क्लीन स्वीप झेलना पड़ा, अब वनडे सीरीज दांव पर है। इसके अलावा, दांव पर है विराट कोहली की शतकों की हैट्रिक। वे 2018 में यह कारनामा कर चुके हैं। अब देखना यह है कि कोहली वनडे में दूसरी बार शतकों की हैट्रिक बना पाते हैं या नहीं। हालांकि, डॉ. YS राजशेखर रेड्डी स्टेडियम में कोहली के आंकड़े कोहली के शतक की संभावनाएं बढ़ा देते हैं।कोहली के पास दूसरी बार हैट्रिक सेंचुरी लगाने का मौका
विराट कोहली ने रांची और रायपुर में शतक लगाए हैं। अगर वे आज विशाखापट्टनम में शतक लगाते हैं, तो यह दूसरा मौका होगा। जब वे लगातार तीन पारियों में शतक लगाएंगे।
इससे पहले विराट ने 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ गुवाहाटी, विशाखापट्टनम और पुणे में शतकीय पारियां खेली थीं। अभी तक सिर्फ बाबर आजम ने ही वनडे में दो बार शतकों की हैट्रिक लगा पाए हैं।
कोहली इस मैदान पर 97.83 के औसत से बल्लेबाजी करते हैं। विराट ने यहां खेले 7 मैचों में 3 शतक लगाए हैं यानी कि हर दूसरा दूसरे मैच में शतक। कोहली ने यहां 3 शतक और 3 अर्धशतक के सहारे 585 रन बनाए हैं।भारतीय टीम के पास 9वीं सीरीज जीतने का चांस
वनडे क्रिकेट में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 60 मैच खेले गए। 28 में भारत और 31 में साउथ अफ्रीका को जीत मिली। इस दौरान एक मुकाबला बेनतीजा रहा। सीरीज के मामले में जरूर टीम इंडिया का पलड़ा भारी है। दोनों के बीच अब तक 15 वनडे सीरीज खेली गईं। 6 में साउथ अफ्रीका और 8 में भारत

