भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच 25 अगस्त से खेला जाएगा | वर्ल्ड अंडर-20 एथलेटिक्स में शैली सिंह ने इतिहास रचा | इटेलियन लीग सेरी-ए में जुवेंटस और उडनेज़ी के बीच खेला गया फुटबॉल मुकाबला ड्रॉ रहा।

Share:

Khel Khel Mei

Miscellaneous


वर्ल्ड अंडर-20 एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 17 साल की शैली सिंह ने इतिहास रच दिया है। शैली सिंह ने 6.59 मीटर की छलांग के साथ सिल्वर मेडल जीता। शैली सिंह लॉन्ग जंप में गोल्ड मेडल जीतने से एक सेंटीमीटर से चूक गई। सुनिए इस हफ्ते खेल जगत की सभी खबरें रत्नाकर पांडेय के साथ | Learn more about your ad choices. Visit megaphone.fm/adchoices