Music
बरसातें फिर आने वाली है !
यादे फिर लाने वाली है !!
ऑफिस कि बातें नहीं रहीं!
वो शाम कि यादे नहीं रहीं !!
इस बार जब बारिश आयेंगी !
हमको शहर में ना पाएँगी!!
बूंदे फिर किसको भीगोयेगी !!
कुछ वो ज़ज्बाते नहीं रहीं
वो शहर भी अपना नहीं रहा!
हम साथ भी अब तो नहीं रहे!!
अब याद भी आकर चली गयी !
एक रात थी आकर चली गयी !!
एक बरसात फिर आने वाली है !
कुछ याद दिलाने वाली है!!
तुम फिर आओगे पता नहीं!
यादे लाओगे पता नहीं
एक बात दिलाने वाली है
बरसातें फिर आने वाली है !
यादे फिर लाने वाली है !!