Apradh lok : तेजाब में गलाकर मारने वाला एसिड बाथ मर्डरर

Share:

अपराध लोक

Miscellaneous


तारीख 20 फरवरी 1949... इंग्लैंड का ससेक्स प्रांत... लियोपोल्ड रोड पर मौजूद गोदाम के बाहर से एक बुज़ुर्ग महिला की लाश बरामद होती है. लाश का आधे से ज्यादा हिस्सा गला हुआ था और शरीर पर जगह-जगह चोटों के निशान थे. आस-पड़ोस के लोग फौरन मामले की इत्तला पुलिस को देते हैं. पुलिस फौरन घटनास्थल पर पहुंच मौका मुआयना करती है. लाश और उसके आस-पास से कई संजीदा सुराग भी बरामद होते हैं. तफ्तीश में पुलिस का ध्यान लाश की गरदन पर मौजूद गोली के निशान पर जाता है जो इस और साफ इशारा था कि यह मामला हत्या का है...