Apradh Lok : तंत्र-मंत्र के जरिए इस सनकी किलर ने चढ़ाई 42 महिलाओं की बलि

Share:

अपराध लोक

Miscellaneous


दुनिया के कई देशों में ऐसे सीरियल किलर हुए, जिनकी वजह से लाखों लोग दहशत के साए में रहे। इंडोनेशिया में भी एक ऐसे ही खौफनाक सीरियल किलर था, जिसका नाम अहमद सुरादजी था। साल 1986 और 1997 के दौरे में अहमद सुरादजी ने 42 लड़कियों और महिलाओं को मौत के घाट उतार दिया था। हालांकि उसे उसके जुर्मों के लिए  सजा भी मिली लेकिन इसके वारदातों के सुनने के बाद लोग सिहर जाते हैं।