Apradh Lok : शारीरिक सुख पाने के लिए महिला बनी सीरियल किलर, अपने बच्चों को भी नहीं बख्शा

Share:

अपराध लोक

Miscellaneous


सन 1985...इंग्लैंड के पश्चिमी यॉर्कशायर से 16 साल की फ्लोरेंस नाम की लड़की गायब हो जाती है। उसके माता पिता ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी शाम को अपने दोस्तों के घर पार्टी करने गई थी. जब देर रात वो घर नहीं लौटी तो उन्होंने उसके दोस्तों से संपर्क किया लेकिन दोस्तों ने बताया कि वो पार्टी में पहुंची ही नहीं...पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन में जुट जाती है...दिन बीतते हैं...महीने बीतते हैं और बीत जाता है साल लेकिन फ्लोरेंस की कुछ पता नहीं था...  जुर्म की दुनिया में आज बात होगी इंग्लैंड की सीरियल किलर रोज़ मेरी पॉलीन वेस्ट की जिसने 1973 और 1987 के बीच कम से कम नौ लड़कियों की हत्या की. उसके गुनाहों में उसके पति, फ्रेड वेस्ट ने भी साथ दिया. रोज़मेरी वेस्ट एक निडर माँ की तरह लगती थी, लेकिन जब पुलिस उसके घर में दाखिल हुई तो कई युवतियों के शरीर के अवशेष मिले जिसमें उसकी 8 साल की अपनी बेटी भी शामिल थी। ये दंपत्ति घर में वेश्यावृत्ति कराता और अगर इनके बच्चे विरोध करते तो उन्हें यातना दी जाती..यहां तक कि कुछ बच्चों को मौत के घाट भी उतार दिया गया...1995 में दस हत्याओं के लिए दोषी ठहराए जाने के बाद से रोज़ यॉर्कशायर के एचएम जेल में बंद है।