Miscellaneous
31 जुलाई 1977 की रात नौ बजे...अमेरिका के न्यूयॉर्क में एक कार सिटी पार्क के पास स्ट्रीट लाइट के नीचे खड़ी थी। कार में स्टेसी मोस्कोविट्ज़ और रॉबर्ट वायलेंटे मौजूद थे जिनकी उम्र करीब 20 -20 साल थी. दोनों एक दूसरे की बाहों में बाहें डाले प्यार के खूबसूरत पलों को महसूस कर रहे थे. तभी स्टेसी की तरफ के शीशे पर दस्तक होती है और एक शख्स करीब से दोनों पर गोलियां बरसा देता है. इससे पहले कि वहां मौजूद लोग कुछ समझ पाते हमलावर सिटी पार्क की तरफ फरार हो जाता है. टॉमी ज़ैनो नाम का एक शख्स हमले के वक्त वहां से गुजर रहा था. उसने तुरंत स्टेसी और वायलेंटे को अपनी कार से अस्पताल पहुंचाया. इस हमले में वायलेंटे अपनी बाईं आंख गंवा देते हैं और स्टेसी इस दुनिया से रुखसत हो जाती हैं... जुर्म की दुनिया में आज बात होगी अमेरिका के सीरियल किलर डेविड रिचर्ड बर्कोविट्ज़ कि जिसे सन ऑफ सैम और .44 कैलिबर किलर के रूप में भी जाना जाता है, इस शख्स ने मात्र एकसाल के अंदर 8 लड़कियों को मौत के घाट उतार दिया. ये हत्या उन प्रेमी जोड़ों को निशाना बनाता था जो एकांत में प्रेम के पलों को बिता रहे होते थे. ये पहले लड़की पर गोलियां बरसाता फिर लड़कों पर...इतना ही नहीं हत्या करने के बाद ये दरिंदा एक पत्र भी छोड़ता था जिसमें पुलिस का मजाक उड़ाया जाता था और वादा किया जाता था कि वो अपने अपराधों को ऐसे ही अंजाम देता रहेगा. पत्र भेजने वाले का नाम सन ऑफ सैम.

