Apradh Lok : महिलाओं को जंगल में दौड़ाकर शिकार करने वाला अलास्का का सीरियल किलर रॉबर्ट हैनसेन

Share:

अपराध लोक

Miscellaneous


सन 1983.सिंडी पॉलसन नाम की एक 17 साल की लड़की अलास्का के एंकोरेज की एक गली में हथकड़ी पहने हुए नंगे पाव भागती मिलती है। उसके चेहरे पर खौफ था...हालात से लग रहा था कि वो किसी बड़ी मुसीबत से पीछा छुड़ाना चाहती है. सिंडी सीधे पुलिस स्टेशन पहुंचती है और पुलिस को बताती है कि वो एक यौनकर्मी है और वो एक दरिंदे के चंगुल से छूटकर आई है जो उसे 200 डॉलर देने के बहाने अपने घर ले गया और उसे हथकड़ी से बांधकर रेप और टॉर्चर किया. इतना ही नहीं वो हैवान उसे अपने निजी विमान में बिठाकर कहीं और ले जाने वाला था लेकिन मौका पाकर वो वहां से फरार हो गई...पुलिस हरकत में आती है और सिंडी के बयानों के आधार पर आरोपी के घर पहुंचती है...जुर्म की दुनिया में आज बात होगी अलास्का के सीरियल किलर रॉबर्ट क्रिश्चियन हैनसेन की जिसे बुचर बेकर के नाम से जाना जाता है। 1971 और 1983 के बीच, हैनसेन ने एंकोरेज, अलास्का में और उसके आसपास कम से कम 31 महिलाओं के साथ बलात्कार और 17 हत्याएं की थीं. वो पहले महिलाओं का अपहरण करता. फिर उन्हें जंगल में ले जाकर छोड़ देता और इसके बाद उनका किसी जानवर की तरह बंदूक और चाकू से शिकार करता था. उसे 1983 में गिरफ्तार किया गया और 461 साल की सजा सुनाई गई।