Miscellaneous
13 जुलाई 1966..रात 11 बजे...शिकागो 100 सेंट टाउनहाउस में बने महिला नर्सिंग छात्रावास में कुछ छात्राएं बातचीत कर रहे होते हैं। तभी दरवाजे की दस्तक होती है। एक छात्रा उठकर दरवाजा खोलती है. दरवाजा खुलते ही एक 25 साल का युवक हाथ में चाकू लिए अंदर घुस आता है। चाकू की नोंक पर ये युवक सभी को एक कमरे में बंद कर देता है। इसके बाद शुरू होता है खूनी खेल. युवक महिलाओं को बारी-बारी से कमरे से बाहर बुलाता जाता है और चाकू घोंपकर मौत के घाट उतारता जाता है। हत्या करने से पहले वो अपने शिकार के मुंह में कपड़ा ठूंस देता है ताकि कमरे में बंद दूसरी लड़कियां चीखों की आवाज न सुन पाएं. अंत में उसने अपने आखिरी शिकार 22 साल की ग्लोरिया डेवी का बलात्कार किया और उसे गला घोंटकर मार डाला. इस तरह कातिल ने केवल एक चाकू की मदद से ग्लोरिया डेवी, पेट्रीसिया माटुसेक, नीना जो श्माले, पामेला विल्केनिंग, सुज़ैन फ़ारिस, मैरी एन जॉर्डन, मेरलिटा गार्गुलो और वेलेंटीना पैशन को बेदर्दी से जान ले ली...मरने वाली सभी लड़कियां 20 से 24 साल की उम्र की थीं...