Apradh Lok : दिमाग निकालकर खाने वाला मुजरिम, जिसके लिए बनाना पड़ा खास कैदखाना

Share:

अपराध लोक

Miscellaneous


आज से लगभग पांच दशक पहले जब इस अपराधी की उम्र महज 21 साल की थी। तभी उसने जिंदगी में किसी इंसान के कत्ल की पहली वारदात को अंजाम दिया था, उसके बाद इस खूंखार सीरियल किलर ने साल 1974 से 1978 के बीच महज चार साल में 4 बेकसूर लोगों को एक के बाद एक कत्ल कर डाला।