Apradh Lok : बुजुर्ग यौनकर्मियों से बनाता था संबंध, उत्तेजित न होने पर कर देता था हत्या

Share:

अपराध लोक

Miscellaneous


15 जुलाई 1975...जगह जर्मनी का हैम्बर्ग शहर..दोपहर के दो बजे जिंदगी रोज की तरह चल रही थी...कि तभी लोगों को एक इमारत के फ्लैट में आग लगी दिखती है. आग लगने की खबर फायरब्रिगेड को दी जाती है. फायरब्रिगेड मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट जाती है. इसी दौरान एक फायरमैन को फ्लैट से प्लास्टिक बैग में महिला का धड़ मिलता है. धड़ मिलने की खबर पुलिस को दी जाती है. जिस फ्लैट में महिला का धड़ मिलता है वो 40 साल के एक शख्स फ्रित्ज होंका का था. हालांकि उस वक्त होंका घर पर नहीं था...जुर्म की दुनिया में आज बात होगी जर्मनी के सीरियल किलर फ्रित्ज होंका की. 1970 और 1975 के बीच उसने हैम्बर्ग के रेड लाइट इलाके की कम से कम चार महिलाओं की हत्या की, जिसमें से तीन शव अपने फ्लैट में रखे थे...