Miscellaneous
आपने दुनिया के कई खूंखार सीरियल किलर्स के बारे में सुना होगा, लेकिन अमेरिका के रिचर्ड रेमिरेज के जुर्म के बारे में सुनकर आपकी रूह कांप जाएगी। उसके अपराधों की वजह से दुनिया ने उसे ‘रात का शिकारी’ के नाम से भी जानती है। उस पर 13 हत्या, 5 हत्या के प्रयास, 11 रेप और 14 डकैती के मामले दर्ज किए गए।