Miscellaneous
15 जनवरी 1947. सुबह लगभग 10 बजे अपनी तीन साल की बेटी के साथ सैर पर निकलीं स्थानीय निवासी बेट्टी बर्सिंग ने सबसे पहले शॉर्ट का शव देखा. पहले तो उन्हें लगा कि किसी स्टोर ने पुतला वहां फेंका है लेकिन जब वो करीब गईं तो उन्हें पता चलता कि ये एक महिला की लाश है...वो तुरंत नजदीकी घर जाकर पुलिस को फोन करके सूचित करती हैं. जुर्म की दुनिया में आज बात होगी ब्लैक दाहिला मर्डर केस की. साल 1947 में हुई इस हत्या ने उस समय पूरे अमेरिका में खलबली मचा दी थी। इस हत्याकांड पर कई किताबें भी लिखी जा चुकी हैं। एलिजाबेथ शॉर्ट की हत्या को अमेरिकी इतिहास में सबसे क्रूर और अनसुलझे अपराधों में से एक माना जाता है, क्योंकि कातिल का अब तक पता नहीं चल सका है। यहां तक कि टाइम पत्रिका ने भी इसे दुनिया के सबसे कुख्यात अनसुलझे मामलों में से एक के रूप में सूचीबद्ध किया है।