Miscellaneous
महिलाएं.... कितना कुछ सहती हैं.... कितनी अवस्थाओं से गुजरती हैं.... फिर भी जीवन के हर मोड़ पर डटकर खड़ी रहती हैं.... महिलाओं के जीवन में अमूमन कई पड़ाव आते हैं जिनमे उनकी शारीरिक संरचना बदलती है... इससे उनका स्वास्थ्य अक्सर बिगड़ता जाता है जिसपर वो ध्यान नहीं देती.... अगर आप भी यौन स्वास्थ्य, माहवारी और इंटीमेट हाइजीन से जुड़े सवालों में उलझ कर रह गईं हैं, तो परेशान न हों, अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर जानिए डॉ. सभ्यता गुप्ता, अध्यक्ष, स्त्री रोग और स्त्री रोग ऑन्कोलॉजी, मेदांता, गुरुग्राम से हमारी इस खास बातचीत में।