Society & Culture
---
️ A से आया आम लाल,
बच्चों ने खाया खुश हो हाल।
(आम के पेड़ से आम गिरता, बच्चे कूदकर पकड़ते हैं)
️ B से बबल्स उड़े हवा में,
बिल्ली ने देखा – म्याऊं कहा गले में।
(बिल्ली उछलती है बबल फोड़ने)
️ C से चिड़िया चूं-चूं करे,
आसमान में उड़ती, पंख फड़फड़ाए रे।
️ D से डमरू भोले का बाजे,
शिवजी नाचे, हर हर गूंजे।
(धोती पहने बच्चा डमरू बजा रहा)
️ E से इंजन छुक-छुक बोले,
रेलगाड़ी धुएं में डोले।
️ F से फूल खिला बगिया में,
तितली आई रंग लिए पंख में।
️ G से गधा हँस पड़ा ज़ोर से,
टोपी पहन नाचे चौराहे पे।
(मजाकिया एनिमेशन – गधा DJ बजा रहा हो)
️ H से हाथी मस्त चला,
सूँड हिलाए, पानी उछला।
️ I से इमली पेड़ से टपकी,
बच्ची बोले – "वाह! कितना चटपटी!"
️ J से जूस गिलास में भरा,
संतरा, आम, स्वाद है खरा।
️ K से कबूतर उड़ गया दूर,
चिट्ठी लेके बोला – "मैं डाकिया ज़रूर!"
️ L से लड्डू गोल-गोल,
दादी ने बांटे – बोले ‘खाओ मोल-मोल’।
️ M से मछली जल में नाचे,
पानी में बुलबुले उछल-उछल के।
️ N से नाव चली झील के पार,
बच्चा खेता मस्ती में यार।
️ O से उल्लू बोले हू-हू,
रात का राजा, कहे तू भी तू।
️ P से पतंग उड़ती गगन,
डोर खींचे बच्चा मगन।
Q से क्विज़ हुआ शुरू,
बच्चा बोला – "मुझे सब आता गुरू!"
R से रसगुल्ला प्लेट में रखा,
मम्मी बोली – "पढ़ाई कर, फिर चखा!"
S से सूरज उगा चमचम,
रोशनी फैलाए हरदम।
T से टमाटर लाल टमाटर,
भालू बोला – "मुझे दो एक थाल भर!"
U से उल्टी छत पे लटके,
बंदर बोले – "क्या हो गया बक-बक के?"
V से वैगन गाड़ी आई,
टायर घूमा – धड़धड़ाई।
W से वाटर गिरा झरने से,
नहाए बच्चे बारिश में हँसते।
X से एक्स-रे मशीन दिखाए,
अंदर हड्डी – डॉक्टर बतलाए।
Y से याक – पहाड़ों का साथी,
ऊन की जैकेट है इसकी बात ही बात की।
Z से ज़ेबरा ज़ेब्रा क्रॉसिंग चले,
बच्चे बोले – "पहले वो, फिर हम चले!"
---
गाओ, नाचो, सीखो ABC,
हर अक्षर में मस्ती है जी!
दुनिया रंगीन, सीखो हंसी में,
ABC बन गया अब खेल किसी भी!
---
#ABCRhymes
#KidsLearning
#ActionRhymes
#LearnWithFun
#HindiEnglishRhymes
#ABCWithActions
#KidsEducation
#NurseryRhymesHindi
#InteractiveLearning
#CartoonRhymes
#ABCLearning
#RhymesForKids
#PreschoolLearning
#HindiRhymesForKids
#AlphabetRhymes
#ToddlersFunTime
#LearnPlayGrow
#KidsRhymeTime
#EducationalRhymes
#ABCDanceSong