Arts
हिंदी की प्रसिद्ध उपन्यासकार अणु शक्ति सिंह अपने ऑफ़िस से छुट्टी लेकर कोविड पीड़ितों की मदद के काम में पूरे कमिटमेंट और पैशन से जुटी हुई हैं. जिस तरह का काम वो कर रही हैं उसके प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए हम यह बातचीत उन सब लोगों के नाम करते हैं जो अणु की तरह बहादुरी और प्यार की इस प्रेरक वर्चुअल मानव शृंखला से जुड़े हुए हैं और जुड़ते जा रहे हैं.