Arts
डाॅक्टर स्कन्द शुक्ल, एमडी मेडिसिन , डीएम इम्यूनोलॉजी , लखनऊ में गठिया-रोग-विशेषज्ञ के रूप में कार्यरत हैं. वे हिंदी भाषा में सोशल मीडिया पर वैज्ञानिक चेतना के प्रसार और जनशिक्षण का काम करने वाले थोड़े-से लोगों में हैं. इस बातचीत में वे बता रहे हैं कि हम मनुष्य से मनुष्य को होने वाले संक्रमण के अलावा पार्सल, सब्ज़ियों और अन्य वस्तुओं के मार्फ़त होने वाले संक्रमण से कैसे बच सकते हैं. Cover Art: Mee Jey दोस्तो हम इस बीमारी को हरा सकते हैं. हमें ख़ुद का और दूसरों का ख़याल रखना होगा. संयम रखना होगा. निर्देशों का पालन करना होगा. यह जीवन एक अद्भुत उपहार है और हमें इसे नहीं खोना है. अपना ख़याल रखिये और जितना सम्भव हो दूसरों का भी. शरीर से दूर रहने की ज़रूरत है दिल से नहीं. आप हमारे साथ ज़रूर साझा करें कि आपको 'बोलती किताबें' कैसा लग रहा है और आप इसमें क्या सुनना पसंद करेंगे? email: support@storytel.in (mailto:support@storytel.in) स्टोरीटेल सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ (https://www.storytel.com/hindi) जाएँ.