True Crime
साल 2017, 10 जनवरी को पुलिस को धार, मध्यप्रदेश के धरमपुरी इलाके में एक युवक की लाश मिली थी जिसका चेहरा पहचान में नहीं आरहा था। मरने वाले के पर्स में एक लड़का और एक लड़की की फोटोज मिली थी, हाथ की एक ऊँगली में एक अंगूठी पहनी हुई थी और गले में रुद्राक्ष की माला थी। इसकी लाश धरमपुरी की गणपति घाट के पास मिली थी।
क्राइम पट्रोल केस 49/2017
Crime Patrol Case 49/2017